
आगरा। इफको द्वारा नैनो उर्वरक उपयोग महाअभियान के तहत आज दिनांक 28 नवंबर 2025 को अछनेरा विकासखंड के साधन स्थित शहीद स्मारक पार्क में रबी फसल विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इफको लखनऊ से उप महाप्रबंधक (विपणन) श्री जशवीर सिंह तथा इफको आगरा के वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक डॉ. प्रहलाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान साधन रणधीर सिंह, ग्राम प्रधान बसइया राजपूत जनक सिंह, ग्राम प्रधान गढ़िमा सुखवीर सिंह, उप क्षेत्र प्रबंधक इफको आगरा श्री नरेंद्र कुमार, कनिष्ठ क्षेत्र प्रतिनिधि दीपक चौधरी, एवं क्षेत्रीय प्रबंधक इफको एमसी श्री राजीव तिवारी सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।
डॉ. प्रहलाद सिंह ने किसानों को नैनो डीएपी और नैनो यूरिया के वैज्ञानिक उपयोग, उनके लाभ, लागत में कमी एवं उत्पादन बढ़ोतरी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि नैनो डीएपी से बीज उपचार करने पर उत्कृष्ट अंकुरण होता है और दानेदार डीएपी की मात्रा आधी की जा सकती है। नैनो डीएपी व नैनो यूरिया के साथ सागरिका का छिड़काव फसलों की गुणवत्ता और पैदावार बढ़ाने में अत्यंत प्रभावी है। नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी 20–25 दिन के अंतराल पर उपयोग करने से रासायनिक उर्वरकों की निर्भरता कम होती है।
इफको लखनऊ के उप महाप्रबंधक श्री जशवीर सिंह ने किसानों को इफको की विभिन्न किसान-हितैषी योजनाओं, जल विलय उर्वरकों एवं नैनो उत्पादों के सही समय पर सही मात्रा में उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक खेती अपनाने हेतु प्रेरित किया।
इफको एमसी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजीव तिवारी ने पादप सुरक्षा रसायनों एवं किसान सुरक्षा बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी।
कनिष्ठ क्षेत्र प्रतिनिधि श्री दीपक चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इफको के उप क्षेत्र प्रबंधक श्री नरेंद्र कुमार ने रासायनिक उर्वरकों के असंतुलित प्रयोग के दुष्परिणाम, बचाव और क्षेत्र में चलाए जा रहे प्रोन्नयन कार्यक्रमों व प्रदर्शनियों के बारे में बताया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
तीनों ग्राम प्रधानों एवं प्रगतिशील किसानों ने नैनो उर्वरक, सागरिका एवं अन्य उत्पादों के लाभों को साझा करते हुए सभी किसानों से इनके उपयोग की अपील की।
कार्यक्रम में सभी किसानों को निःशुल्क जैव अपघटक वितरित किए गए। लकी ड्रा के माध्यम से 5 किसानों को स्प्रे पंप प्रदान किए गए।
इस आयोजन में एक्वा एग्री के एमडीई श्री दीपक कुमार, आईएफएफडीसी साधन के संचालक रामवीर सिंह सहित लगभग 480 प्रगतिशील कृषकों ने सहभागिता की।