बाइक बिजली के पोल से टकराई, युवक की मौत

फतेहाबाद। अई–पिन्नापुरा रोड पर गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। रात करीब 9:43 बजे ग्राम पिन्नापुरा निवासी रूप सिंह (30 वर्ष) पुत्र नौरंगी लाल बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।

हादसे की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर तरुण धीमान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और घायल को तत्काल सीएचसी फतेहाबाद भेजवाया, जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया है।