व्यापार मंडल पलिया ने सुबह की विद्युत रोस्टिंग बदले जाने की रखी मांग

पलिया कलां (खीरी)। नगर व्यापार मंडल पलिया ने सुबह होने वाली विद्युत रोस्टिंग के समय में परिवर्तन की मांग करते हुए शनिवार को उपजिलाधिकारी पलिया को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल का कहना है कि सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक की रोस्टिंग से न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि घरेलू कार्यों और रोजमर्रा की गतिविधियों में भी भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं।

व्यापार मंडल के सदस्यों ने बताया कि बच्चों की परीक्षा निकट है, ऐसे में सुबह की बिजली कटौती से उनके अध्ययन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। महिलाओं को पानी की सप्लाई न मिलने के कारण घरेलू कामकाज बाधित हो रहा है और बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करना भी कठिन हो जाता है।

व्यापार मंडल ने मांग की है कि सुबह की रोस्टिंग को दोपहर या दोपहर बाद शिफ्ट किया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके। उन्होंने उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया कि इस संबंध में विद्युत विभाग को उचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

व्यापार मंडल का कहना है कि यह कदम व्यापक जनहित में होगा और इससे विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।

ज्ञापन सौंपते समय निम्न सदस्य उपस्थित रहे—
गौरव गुप्ता (अध्यक्ष), श्याम आनंद (कोषाध्यक्ष), जसवीर फ्लोर (महामंत्री), अमित महाजन (जिला महामंत्री), राजेश गुप्ता (तहसील महामंत्री), गौरव अग्रवाल (युवा अध्यक्ष), मनीष अरोड़ा (कोषाध्यक्ष), आदित्य मौर्या (महामंत्री), श्रीकृष्णा सिंघल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), देवेंद्र अरोड़ा, फिरोज खान, नारायण दास जिंदल, रामप्रकाश पांडेय, फरजंद अली, एजाज अली (उपाध्यक्ष), रघुनाथ राठौर, मोहम्मद आरिफ, हरविंदर सिंह सोढ़ी, सचिन बंसल, नीरज गर्ग, हेमंत मानक, शरीफुल हसन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु एवं आमजन मौजूद रहे।