
लखीमपुर खीरी/लखनऊ। नीमगांव थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 25 हज़ार रुपये के इनामी और 36 मुकदमों में वांछित कुख्यात डकैत राजू उर्फ़ हासिम को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घटना में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी प्रवीर गौतम के कार्यभार संभालते ही लगातार की जा रही सघन चेकिंग और अपराध नियंत्रण अभियान का यह बड़ा परिणाम माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर इस गिरोह को पकड़ने के लिए विशेष टीमें बनाई गई थीं।
डकैती कांड से जुड़ा मामला
यह गिरफ्तारी 15 नवंबर 2025 को सिकंदराबाद चौकी क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालक के परिवार को बंधक बनाकर की गई डकैती से जुड़ी है। इस मामले में नीमगांव थाने में मु0अ0सं0 488/25, धारा 310(2)/317(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
इससे पहले 27 नवंबर को पुलिस ने इस डकैती में शामिल चार अभियुक्तों—
मुहीब, हसरत अली उर्फ छोटा तालिब, गोपाल वर्मा और तैय्यब खां—को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।
कई जिलों में दर्ज 36 मुकदमे
राजू उर्फ़ हासिम (40 वर्ष), निवासी मितौली, खीरी—
लूट
डकैती
हत्या का प्रयास
गैंगस्टर एक्ट
जैसे मामलों में खीरी, सीतापुर और बहराइच में कुल 36 मुकदमों में वांछित है। पुलिस के अनुसार वह नेपाल में भी सक्रिय आपराधिक नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस पर फायरिंग, जवाब में मुठभेड़
29 नवंबर 2025 को पुलिस गश्त के दौरान अपराधी ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा।
बरामदगी
मौके से पुलिस ने—
.315 बोर का तमंचा
एक जिंदा कारतूस
एक खोखा कारतूस
स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
बरामद की है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।