
निघासन। सिंगाही भेड़ौरा निवासी एक बुजुर्ग ने अपनी ही बेटी पर धोखाधड़ी कर मकान और जमीन अपने नाम दानपत्र में लिखवाने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवम कुमार से की है।
बुजुर्ग मंगरे ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार चल रहा है। उसकी सात बेटियां हैं, जिनकी वह शादी कर चुका है। इनमें से एक बेटी संगीता, जिसकी शादी हुलासीपुरवा में हुई है, उसे इलाज कराने के बहाने घर बुलाकर साथ ले गई।
मंगरे के अनुसार संगीता उसे ऑटो में बैठाकर निघासन ले आई और वहां डॉक्टर को दिखाने का बहाना बनाकर दानपत्र तैयार करवाकर जबरन अंगूठा लगवा लिया। पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि उसके पास मकान और जमीन के अलावा कोई दूसरा सहारा नहीं है, लेकिन उसकी मर्जी के बिना बेटी ने धोखाधड़ी कर जमीन और मकान अपने नाम दर्ज करा लिए।
घटना का पता चलते ही बुजुर्ग परिजन के साथ तहसील पहुंचा और सीओ से शिकायत करते हुए बेटी को “बड़ी जालसाज” बताया। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।