
लखीमपुर खीरी। बेहजम ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पैला में खंड विकास अधिकारी शरद कुमार ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति का स्थलीय सत्यापन किया।
खंड विकास अधिकारी ने सबसे पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय में बन रहे खेल मैदान का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता व गति पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने गांव की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्थिति संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
गंदगी और अव्यवस्था पाई जाने पर बीडीओ शरद कुमार ने ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप कुमार से जवाब तलब किया और सफाईकर्मी सुशील कुमार को मौके पर ही कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि गांव में स्वच्छता और सफाई किसी भी स्थिति में उपेक्षित नहीं रहने दी जाएगी और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत शिवा शीष श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी वीरेंद्र भट्ट, ग्राम प्रधान श्रीपाल मिश्रा, पंचायत सहायक हाफिज ख़ां सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।
खंड विकास अधिकारी ने अंत में कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता और स्वच्छता व्यवस्था प्राथमिकता में हैं। जिन विभागीय कर्मचारियों की जिम्मेदारी जहां है, वहां कार्य सुनिश्चित रूप से होना चाहिए, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।