
बहराइच। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के आकांक्षात्मक ब्लॉक योजना अंतर्गत किसान पब्लिक इंटर कॉलेज सरजू नगर, भग्गड़वा बाजार (हुजूरपुर) में स्थापित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ कर दिया गया। विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि एवं विधानसभा संयोजक निशंक त्रिपाठी ने अन्य गणमान्यजनों के साथ फीता काटकर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।
केंद्र में ग्रीन जॉब सेक्टर के अंतर्गत सूर्यमित्र ट्रेड का प्रशिक्षण संचालित होगा। अधिकारियों के अनुसार प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार से जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी, जिससे क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर बेहतर रोजगार अवसर प्राप्त होंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष हुजूरपुर दुर्गेश सिंह, विश्व हिंदू परिषद से अवधेश कुमार सिंह, जिला महामंत्री मनोज मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता, कॉलेज प्रबंधक एल.पी. मिश्र, देवेश सिंह, आशीष तिवारी, राय सिंह और विनोद पाण्डेय सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में जिला कौशल प्रबंधक रवि पाठक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।