
पलियाकलां-खीरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पलिया कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने हरदीप सिंह पुत्र स्व. तेजा सिंह को 21 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से मादक पदार्थ की तस्करी में उपयोग की जा रही एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई, जिसे एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत 50,000 रुपये बताई गई है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त पीलीभीत जनपद के थाना हजारा क्षेत्र के ग्राम राघवपुरी का निवासी है। उसके खिलाफ थाना हजारा में एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट तथा थाना सम्पूर्णानगर में बीएनएसएस की विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत नया मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक रामजीत यादव, उप निरीक्षक आदित्य कुमार, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह और कांस्टेबल अनुज कुमार शामिल रहे।