
पलियाकलां-खीरी। दुधवा रोड स्थित सीओ कार्यालय के पास सोमवार दोपहर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक छात्र की तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े बाइक सवार सुखविन्दर सिंह से जा टकराई। अजीतनगर निवासी सुखविन्दर गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद जब घायल युवक और मौजूद लोगों ने छात्र को समझाने का प्रयास किया तो वह गलती स्वीकार करने के बजाय विवाद करने लगा। कुछ ही देर में उसके साथी भी पहुंच गए और झगड़ा करने का प्रयास करने लगे, जिसके बाद राहगीरों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।
स्थानीय लोगों ने कहा कि स्कूल छुट्टी के समय इसी तरह की घटनाएं आम हैं। बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, तेज रफ्तार और स्टंट… स्कूली छात्रों की लापरवाही के चलते दुधवा रोड सहित नगर की कई सड़कें रोजाना खतरे के बीच रहती हैं। कई छात्र बुलेट से तेज आवाजें निकालते हुए स्टंट भी करते हैं, जिससे राहगीरों में भय का माहौल बना रहता है।
लोगों के मुताबिक कई बार पुलिस को जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते ऐसे हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
घायल सुखविन्दर सिंह ने अस्पताल में इलाज कराया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त अभियान चलाकर स्टंटबाज और मनचले चालकों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में हादसों को रोका जा सके।