विदेश से लौटे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में कोहराम

कुशीनगर के पड़रौना क्षेत्र के खोटही गांव के घोसीपुर टोला में उस समय मातम छा गया जब विदेश से लौटे 28 वर्षीय युवक कृष्णदत्त पांडेय की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर घर पहुंची। करीब दो वर्ष पहले विदेश से लौटे कृष्णदत्त अपने परिवार की आर्थिक रीढ़ थे।

बुधवार शाम वे किसी रिश्तेदार के यहां जाने की बात कहकर निकले थे और घर वालों से कहा था कि सुबह तक लौट आएंगे। लेकिन गुरुवार तड़के कप्तानगंज–नौरंगिया मार्ग पर परसिया टोला के पास उनका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रामकोला पुलिस ने पहचान की पुष्टि कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक कृष्णदत्त

अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक फैल गया है। कृष्णदत्त की पत्नी मंशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वे बार-बार यही कहती रहीं— “मेरी छह महीने की बच्ची को अब कौन संभालेगा? उसका भविष्य क्या होगा?” परिवार और पड़ोसियों में गहरा दुख है।

इस बीच पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग मिला जिसने दुर्घटना को रहस्यमयी बना दिया है। घटना स्थल से लगभग 4 किमी दूर रामबाग चौराहे के पास खड़े गन्ना लदे ट्राला के बीच कृष्णदत्त की बाइक का शीशा, चाबी, जूता और कैप फंसे मिले। यहीं गन्ने के बीच खून के धब्बे भी दिखाई दिए। इससे संदेह गहराया है कि कृष्णदत्त की बाइक इसी ट्राले से टकराई होगी और घटना किसी अन्य स्थान पर हुई होगी।

पुलिस ने तत्काल ट्राले को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। खोटही चौकी प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि दुर्घटना चखनी भोज छपरा गांव के सामने हुई थी। ट्राले के चालक से पूछताछ जारी है और पूरे मामले की जांच तेज कर दी गई है।