पाली, हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के परेली गांव स्थित पाली–शाहाबाद मार्ग पर सोमवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें सड़क पर दूर जा गिरीं और चालक लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े रहे।
सूचना मिलते ही पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की सहायता से एंबुलेंस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार घायलों में एक की पहचान पचदेवरा थाना क्षेत्र के बरुआरा गांव निवासी आयु शुक्ला के रूप में हुई है, जबकि दूसरे बाइक चालक की पहचान मेहंदीपुर गांव निवासी के रूप में बताई जा रही है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त दोनों बाइकों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने पर मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।