
बहराइच। बहराइच–लखनऊ राजमार्ग पर स्थित गजाधरपुर इलाके में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक चार पहिया वाहन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही मिनटों में वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार दरगाह थाना क्षेत्र निवासी रोहित कुमार, जो जूता-चप्पल के थोक व्यापारी हैं, सोमवार को अपनी मारुति वैन (यूपी 83 एई 3884) से गजाधरपुर बाजार पहुंचे थे। उन्होंने वाहन सड़क किनारे खड़ा किया और बाजार में दुकानदारों से मुलाकात कर रहे थे। इसी दौरान अचानक वैन के इंजन हिस्से से धुआं उठता दिखाई दिया और कुछ ही पलों में आग की लपटें तेज हो गईं।
आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर आग बुझाने का प्रयास किया और तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन दमकल की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही वाहन पूरी तरह जल चुका था। वैन में रखा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के कारण कुछ समय के लिए राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा।
यह हादसा वाहनों की नियमित तकनीकी जांच और सतर्कता की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करता है, क्योंकि समय रहते आग पर काबू न पाया जाए तो नुकसान भारी हो सकता है।