अमर भारती : विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 31 रनों से पहली हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो का शतक अहम रहा जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम बड़ा लक्ष्य रखने में सफल रही।
दरअसल जवाबी पारी में भारतीय टीम रोहित के शतक के बावजूद भी पांच विकेट पर 306 रन ही बना सकी और उसे अब तक के टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा। रोहित ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं मिल सकी। हार्दिक पंड्या ने 45 जबकि धोनी ने नाबाद 42 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लंकेट ने 55 रन देकर तीन जबकि क्रिस वोक्स ने 58 रन देकर दो विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज जानी बेयरस्टो के शतक के अलावा बेन स्टोक्स और जेसन राय के अर्धशतक से सात विकेट पर 337 रन बनाए।
बेयरस्टो ने 109 गेंद में छह छक्कों और 10 चौकों की पारी के दौरान राय के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़कर इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत दिलाई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 69 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने किफायती गेंदबाजी की और 44 रन देकर एक विकेट चटकाया जबकि बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए।
इस जीत से इंग्लैंड के आठ मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। भारत सात मैचों में 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है।
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-