अमर भारती : सत्ताधारी टीआरएस के नेता और जिला परिषद उपाध्यक्ष ने महिला वन अधिकारी के साथ की मारपीट। मामला आसिफाबाद जिले के कुमाराम भीम के सरसाला आदिवासी गांव का है। पीड़िता ने अपनी जान को खतरे में बताया।
कघाजनगर के सरसाला आदिवासी गांव में वन रेंज अधिकारी चोले अनीता पौधारोपण कार्यक्रम में गई थी। वहीं टीआरएस के नेता और जिला परिषद उपाध्यक्ष कोनेरू कृष्ण राव ने अनीता की पिटाई की। राव टीआरएस के सिरपुर कघाजनगर से विधायक कोनेरू कोनप्पा के भाई है। पुलिस ने राव को जिला परिषद उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद 13 अन्य लागों के साथ गिफ्तार कर लिया है।
वन अधिकारी अनीता के बेहतर इलाज के लिए कघाजनगर के अस्पताल से हैदराबाद के कॉरपोरेट अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। घटना के दो दिन बाद भी अनीता सदमें में है। पत्रकारों से अस्पताल में बात करते वक़्त बताया कि मुझे उन लोगों से डर लगता है। जेल से बाहर आने के बाद वह मेरी हत्या कर सकते हैं। मैं बहुत डरी हुई हूं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब स्थानीय टीआरएस नेताओं ने वन अधिकारियों के साथ बदसलूकी की हो। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय नेताओं के सिर पर विधायक का हाथ है इसलिए कोनप्पा को पार्टी से निकाल देना चाहिए और उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए।
रिपोर्ट-प्रीति शर्मा
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-