अमर भारती : राजधानी दिल्ली में अभी तक मलेरिया के 60 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ये मामले डेंगू के मामलों से दोगुने से भी ज्यादा हैं। इस बात का खुलासा नगर निगम की एक रिपोर्ट हुआ है। चिंता की बात यह है कि मलेरिया के 57 मामले केवल जून माह में दर्ज किये गए हैं और जबकि अभी तक मानसून दिल्ली में शुरु भी नहीं हुआ है।
दरअसल पिछले साल दक्षिणी दिल्ली निगम ने डेंगू के 2798 मामले दर्ज किये थे जबकि 4 मौतें भी हुई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 13 जुलाई तक डेंगू के 27 मामले दर्ज किये गए हैं। जून में 16, मई में 3, अप्रैल में 2, मार्च में 4 और जनवरी तथा फरवरी में एक-एक मामला सामने आया।
मलेरिया के 66 में से 8 मामले मई में दर्ज किये गए, अप्रैल में एक और चिकनगुनिया के 14 मामले इसी माह दर्ज किये गए जबकि 9 मामले जून में सामने आए थे।
गौरतलब है कि मानसून के दस्तक देते ही इन मामले में बढ़त देखने को मिलेगी और अब तक इन मामलो पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है, लेकिन अब इस स्थिति में सुधार लाने के लिए जल्द ही कुछ करना होगा।