सफाई कर्मचारियों के लिए दिल्ली सरकार ने उठाया ये कदम

अमर भारती : दिल्ली में सीवर में होने वाली मौतों से सबक लेते हुए अब सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने हर एक सरकारी और प्राइवेट सफाई कर्मचारी को सरकार द्वारा सुरक्षा किट देने का ऐलान किया है। सोमवार को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम में सभी सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट इस्तेमाल करने की शपथ भी दिलाई गई।

इसी बहाने से इन कर्मचारियों को ट्रेनिंग तालकटोरा स्टेडियम में ट्रेनिंग भी दी गई। सीवर में उतरने से पहले किन-किन उपकरणों का कैसे इस्तेमाल करना है, इसके बारे में एक वीडियो भी सफाई कर्मचारियों को दिखाकर जानकारी दी गई है।

गौरतलब है कि सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी ठेकेदार की तो रहेगी लेकिन अब दिल्ली सरकार एक सेफ्टी किट सफाई कर्मचारियों को मुफ्त में देगी। कई बार सफाई कर्मचारी लापरवाही कर जाते हैं।

बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार सीवर की सफाई के लिए मशीनें भी लॉन्च कर चुकी है, ताकि कर्मचारियों को सीवर में होने वाली मौत से बचाया जा सके। ऐसे में सफाई कर्मचारियों को किट बांटने के मकसद पर भी सवाल खड़े होते हैं। हालांकि दिल्ली जल बोर्ड का मानना है कि कई जगहों पर मशीनें पहुंचा पाना मुश्किल होता है, ऐसे में सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को ट्रेनिंग देना जरूरी है।