अमर भारती : हाल ही में महाराष्ट्र की विरार सिटी के साइवान गांव से एक बौखला देने वाला हादसा सामने आया है। जिसमें गांव के एक आदमी ने एक 40 साल की शादीशुदा महिला से शारीरिक संबंध बनाना चाहा लेकिन महिला ने इंकार कर दिया जिसकी वजह से शख्स ने उसे मौत के पास पहुंचा दिया। इस बारे में पता चलते ही पुलिस ने इस केस की जांच शुरु कर दी। जिसके बाद पता चला कि, अनीता मडके 15 जुलाई की सुबह फसलों में खाद डालने गई थी, लेकिन वह शाम तक भी घर नहीं पहुंची जिसके कारण महिला के परिजन परेशान होकर उसे खेत में ढ़ूंढ़ने निकल गए। खेत में महिला को मृत देखकर परिजन दंग रह गए। बता दें कि पुलिस अधिकारी हेमंत काटकर का कहना है कि, कुछ सबूतों को मध्य नज़र रखते हुए पुलिस ने 17 जुलाई को आरोपी राजेश पवार को हिरासत में लेकर उससे कुछ पूछताछ की जिससे उसने जुर्म कबूल कर लिया है। साथ ही यह भी बताया कि, जब महिला अपने खेत में पहुंची तो राजेश पवार ने उसे वहीं रोककर फसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। लेकिन महिला ने बिना डरे इस बात का विरोध करते हुए उसे धमकाया कि, वह अपने पति और गांव वालों से इस बात के आग्रह करेगी, तो आरोपी ने तेज़ धार वाले चाकू से उस पर हमला कर दिया और भाग निकला। फिल्हाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर राजेश पवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या के जुर्म में कड़ी से कड़ी सज़ा सुनाने का फैसला किया है।