अमर भारती : कुछ समय पहले दिल्ली में सरकार ने महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा का ऐलान किया था। उस समय यह असंभव सा लग रहा था लेकिन अब सरकार राजधानी की बसों में मुफ्त सफर के लिए महिला यात्रियों को पिंक पास देने की योजना बना रही है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने कैबिनेट नोट तैयार कर लिया है। खास बात यह है कि महिलाओं को सिंगल जर्नी पास दिया जाएगा, जो केवल एक बस में मान्य होगा। दूसरी बस का प्रयोग करने पर महिला यात्री को कंडक्टर दूसरा पास देगा।
बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग मुफ्त यात्रा के प्रावधान के तहत इस योजना पर काफी समय से काम कर रहा है। एक्ट में मुफ्त या रियायती दर पर सफर के लिए पास देने का प्रावधान है। इस योजना में सरकार महिला यात्रियों को सिंगल जर्नी पिंक पास देने की तैयारी में है। यदि किसी महिला यात्री को गंतव्य तक पहुंचने के लिए कई बसें बदलनी पड़ती हैं तो उन्हें प्रत्येक बस में कंडक्टर द्वारा पिंक पास दिया जाएगा, जो उस बस में की गई यात्रा पूरी होने के बाद खत्म हो जाएगा।
गौरतलब है कि अब से महिलाओं की सुरक्षा के लिए बसों में मार्शलों की भी तैनाती होगी। महिलाओं को मुफ्त सफर का लाभ देने के लिए सरकार डीटीसी को सब्सिडी देगी। पास सिस्टम लागू होने से बसों में सफर करने वाली महिलाओं की संख्या के बारे में भी जानकारी हासिल की जाएगी।
बताया गया है कि दिल्ली मेट्रो और बसों में करीब 30 प्रतिशत महिला यात्री सफर करती हैं। मेट्रो, डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर का लाभ देने के लिए सरकार को सालाना 1400 से 1500 करोड़ रुपये खर्च उठाना पड़ेगा।