महिला आयोग ने इस मामले में मांगा दिल्ली पुलिस से जवाब

अमर भारती : देश की राजधानी दिल्ली में अपराध के रोज न जाने कितने मामले सामने आते है और इसको देखते हुए तो लगता है कि दिल्ली अपराधो के लिए ज्यादा जानी जाती है। लेकिन अभी हाल ही में एक 19 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में महिला आयोग ने सख्ती दिखाते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

दरअसल इन बढ़ते मामलो की वजह के चलते दिल्ली पुलिस की छवि हर दिन खराब होती जा रही है। दक्षिणी-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त को भेजे नोटिस में कहा कि अपराधियों में कानून का डर खत्म हो चुका है और इसी वजह के चलते एक युवती की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई।

बता दें कि इस हादसे के बाद से इलाके में लोग डरे हुए है। उन्हें पता लगा है कि आरोपी काफी समय से युवती का पीछा कर रहा था। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि लड़कियों का पीछा करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। घटना की निंदा करते हुए महिला आयोग ने पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े किये।

गौरतलब है कि इस मामले में महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट और एफआईआर की कॉपी मांगी है। मामले में 100 नंबर पर की गई कॉल्स और पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के समय की जानकारी भी मांगी है।