अमर भारती : टीम इंडिया को बड़े खिलाड़ी और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को बड़ा झटका लगा है क्योकि उनका नाम खेल रत्न से वापस ले लिया गया है। पंजाब सरकार के खेल विभाग की तरफ से हरभजन सिंह का नाम राजीव गांधी खेल रत्न के लिए भेजा गया था।
बता दें कि इसके बाद हरभजन सिंह का कहना है कि उन्होंने 20 मार्च को ही सभी दस्तावेजों के साथ अपनी अर्जी पंजाब सरकार को भेज दी थी, फिर भी ये अर्जी खारिज कर दी गई है। कहा जा रहा है कि देरी से एप्लीकेशन भेजे जाने की वजह से ऐसा हुआ है।
पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के मुताबिक उनकी ओर से हरभजन सिंह का नाम खेल रत्न पुरस्कार के लिए भेजा था लेकिन केंद्र ने उसे रिजेक्ट किया है। मंत्री ने कहा कि कई बार खिलाड़ियों की नींद भी देरी से खुलती है। हम देखेंगे कि आखिर गलती कहां हुई अगर किसी अधिकारी की गलती है तो उसे भी देखा जाएगा और जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि खेल रत्न मिलना कितने सौभाग्य की बात होती है और हरभजन को यकीन था कि इस बार खेल रत्न उन्हें जरूर मिलेगा लेकिन पंजाब सरकार ने उनकी फाइल को ही समय सीमा खत्म होने के बाद केंद्र सरकार को भेजा था, जिस कारण उनका नाम रिजेक्ट कर दिया गया।