धारा 370 हटते ही  लोनी  विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने शुरू की कश्मीर में जमीन खरीदने की प्रक्रिया

अमर भारती : जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटाए जाने के फैसले के बाद देश में सियासी सरगर्मियां भी बढ़ गई हैं। इस फैसले के बाद एहतियात के तौर पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और सज्जाद लोन को हिरासत में ले लिया गया है।

इस फैसले के बाद जहां घाटी में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, वहीं देशभर में लोग सरकार के इस फैसले पर खुशी जता रहे हैं। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने कश्मीर में जमीन खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

गाजियाबाद जिले की लोनी  विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नन्दकिशोर गुर्जर  ने सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के फैसले से देश में एक नए युग की शुरुआत हुई है। मैंने कश्मीर में जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कश्मीर में अपने कुछ जानने वाले लोगों से इस बारे में बात भी की है।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने पुराने कश्मीरी मित्र रफीक बलोट गुर्जर को मंगलवार को प्रसिद्ध श्रीनगर के डल झील के पास जमीन खरीदने के लिए बयाना भी दे दिया है। विधायक नंदकिशोर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत माता का मुकुट मणि है इसलिए वहां माँ भारती की सेवा के लिए ज़मीन का होना गौरव का विषय है।  श्रीनगर में डल झील के पास  जमीन तलाश ली गई है जल्द ही खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।

विधायक ने कहा   प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का यह कदम ऐतिहासिक है और हमारे शहीद जवानों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।’

आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले  कश्मीर  के पुंछ जिले के निवासी भारतीय सेना के जवान  औरंगजेब गुर्जर के शहीद होने के बाद नंदकिशोर गुर्जर ने उनके घर जाकर परिवार वालों से मुलाकात की और उनकी आर्थिक सहायता भी की थी।

यशपाल कसाना