अब दिल्ली के लोगों को घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

अमर भारती : दिल्ली की सरकार अब अब घर बैठे ही राजधानी के लोगों को लाइसेंस और डीटीसी पास की सुविधा दे सकती है। बता दें कि इस डोर स्टेप डिलीवरी योजना में दिल्ली सरकार ने 30 और सेवाओं को जोड़ा है, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस और डीटीसी बस पास को भी शामिल किया गया है।

दरअसल दिल्ली सरकार ने कुल मिलाकर कई विभागों में डोर स्टेप डिलीवरी की सेवाओं को बढ़ाया है। इनमें परिवहन विभाग की दो, दिल्ली परिवहन निगम की दो, श्रम विभाग की सात, दिल्ली पर्यटन विभाग की एक, अनुसूचित जाति/ जनजाति के अलग-अलग काम की पांच, उच्च शिक्षा विभाग की दो, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की सात, पर्यटन विभाग की एक और औषधि नियंत्रण विभाग की तीन सेवाएं शामिल हैं। जाहिर है कि इससे आम जनता को काफी हद तक राहत मिल सकेगी और साथ ही पहले के तौर तरीको से भी मुक्ति मिलेगी।