अमर भारती : दिल्ली सरकार ने यह दावा किया है अब से राजधानी के सभी घरों में आपको आपके नल में पानी 24 घंटे मिल सकेगा। दिल्ली जल बोर्ड की अब ये योजना है कि शहर में नलों से आने वाला पानी पीने योग्य हो और शुद्ध करने के लिए किसी चीज की जरुरत न पड़े।
बताया जा रहा है कि बोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि दिल्ली के लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति हो। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है कि आपके नल में जो पानी आता है वह पीने योग्य हो।
हाल ही में मुख्यमंत्री ने भी कहा कि पानी को शुद्ध करने के लिए आपको आरओ की आवश्यकता न पड़े, जैसा कि विकसित देशों में होता है। मुझे खुशी है कि हमारे प्रयास सफल हो रहे हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में पानी की पहले से ही काफी समस्या बनी हुई है और अब ऐसे में इस जानकारी से आम लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। इस योजना से आगे चल कर दिल्ली में पानी के संकट से भी मुक्ति मिल सकेगी।