दिल्ली के गांधी नगर बाजार की छह दुकानों में लगी भीषण आग

अमर भारती : मंगलवार की सुबह दिल्ली के गांधी नगर बाजार में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि पहले एक दुकान में आग लगी लेकिन फिर छह ओर दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की दस गाड़ियां आग पर बुझाने की कोशिश में जुटी हैं। आग लगने का समय सुबह करीब 7:45 बजे का था। यह बाजार काफी पुराना है और सारी दिल्ली से लोग यहां पर काम के लिए आते है।

दरअसल शार्ट सर्किट को इस आग का मुख्य कारण माना जा रहा है। उस जगह पर ज्यादातक दुकाने कपड़े की है जिसके चलते आग तेजी से फैलती गई। हालांकि अभी तक कोई भी इस हादसे का शिकार नहीं हुआ है। असल में समय सुबह का था और इस वजह से दुकानों में कोई नहीं था। अगर बाजार खुला होता तो ज्यादा नुकसान होने का खतरा था और साथ ही किसी की जान भी जा सकती थी। इससे पहले इस साल दिल्ली में आग के कई बड़े हादसे हो चुके है।