अमर भारती : मां बेटे का रिश्ता सबसे बड़ा रिश्ता होता है बेटा कैसा भी हो पर मां तो मां होती है वो हमेशा अपने बेटे के बारे में सोचती है लेकिंन रिश्तो को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है इस घटना में एक बेटा अपनी मां की हत्या सिर्फ इसलिए कर देता है क्योकिं सास से लड़ाई होने के बाद पत्नी घर छोड़कर चली जाती है तो बेटा मां के सिर पर कुकर से प्रहार कर हत्या कर देता है।
महाराष्ट्र के ठाणे के कल्याण इलके में एक दिल देहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया। 28 वर्षीय अमन हसन, मां रुक्साना महमूद खान और अपनी पत्नि के साथ रहता था। मां और बेटे की अक्सर लड़ाई होती रहती थी जिसके बाद अमन हसम की पत्नी घर छोड़ के चली गई, तो बेटे ने गुस्से में आकर मां की हत्या कर दी।पुलिस ने बताया कि कल्याण इलाके के रहने वाले आरोपी अमन हसन मुल्ला को मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस प्रवक्ता सुखद नरकार का कहना है कि मुल्ला और उसकी मां रुक्साना महमूद खान आए दिन लड़ते रहते थे क्योंकि मुल्ला की पत्नी अपनी सास की प्रताड़ना के कारण उसे छोड़कर चली गई। बाजारपेठ पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत एक मामला दर्ज किया है मामले की जांच अभी चल रही है।
रिपोर्ट- संदीप मिश्रा