दुनिया में रहने लायक शहरों की सूची में दिल्ली काफी पीछे

अमर भारती : अब अगर ताजा अनुमान की ओर नजर डाले तो देश की राजधानी दिल्ली की हालत दुनिया के रहने लायक अन्य शहरों के मुकाबले काफी खराब होती जा रही है। इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स में इस साल दिल्ली छह अंक फिसलकर 118वें नंबर पर आ गई है। वहीं मुंबई दो अंक की गिरावट के साथ 119वें नंबर पर पहुंच गई है।

सूत्रो के मुताबिक सांस्कृतिक, पर्यावरण स्कोर और अपराध में बढ़ोतरी की वजह से स्कोर में गिरावट आने के बाद दिल्ली की ये हाल हुआ है। वहीं सांस्कृतिक क्षेत्र में गिरावट के कारण मुंबई रैंकिंग में दो स्थान फिसला है। रिपोर्ट की माने तो दुनिया के रहने लायक शहरों में एशियाई शहरों का प्रदर्शन औसत से नीचे है।

हालांकि इसके अलावा बांग्लादेश का ढाका 138वें स्थान के साथ रहने के लिहाज से सबसे कम उपयुक्त दस शहरों की सूची में शामिल है। बता दें कि यह रिपोर्ट 4 सिंतबर को जारी की गई है। जबकि पिछले पांच सालों में रहने लायक लिस्ट में मास्को, बेलग्रेड, हनोई और कीव सबसे ज्यादा बेहतर होने वाले शहरों में शामिल हैं।

गौरतलब है कि 140 देशों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 3 शहर भी शामिल हैं। वियना, मेलबॉर्न और सिडनी दुनिया भर के टॉप 3 रहने वाले शहर बने तो वहीं कराची, त्रिपोली, ढाका दुनिया भर में सबसे कम रहने योग्य शहरों में गिने जाते हैं।