अमर भारती : अलीगढ़ शहर में स्मार्ट सुविधाये उपलब्ध कराने के लिये प्रयासरत स्मार्ट सिटी ने एक और महत्वपूर्ण परियोजना को अमली जामा पहनाते हुये शहरवासियों को घर बैठे पेटीएम के जरिये सम्पत्ति कर जमा करने की सुविधा शुरू कर दी है। जिसका विधिवत् शुभारम्भ नगर आयुक्त/सीईओ सत्य प्रकाश पटेल ने अपने कार्यालय में किया। पेटीएम से गृहकर जमा करने की सुविधा से अब शहरवासी घर बैठे पेटीएम एप की मदद से अपने नगर निगम करों का भुगतान कर सकेगें।
नगर आयुक्त/सीईओ सत्य प्रकाश पटेल ने स्मार्ट सिटी की इस महत्वपूर्ण योजना के शुरू होने पर अपनी पूरी टीम को बधाई देते हुये शहरवासियो से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा इस सुविधा का लाभ उठाकर नगर निगम के देयकों का भुगतान घर बैठे करें। ओएसडी स्मार्ट सिटी मोहित मिश्रा ने बताया कि पेटीएम से गृहकर जमा करने के लिये मोबाइल के प्ले स्टोर से पेटीएम एप डाउनलोड करना होगा और पेटीएम डाउनलोड होते ही इसकी विड़ों पर “म्यूनिस्पिल पेमेंट“ में जाकर “नगर निगम अलीगढ़“ सर्च करना होगा और नगर निगम अलीगढ़ को सिलैक्ट करते हुये पीटीआईएन नम्बर अंकित करते हुये भुगतान करना होगा। शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अभियन्ता कुलभूषण वाष्र्णेय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शिव कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय, नोडल स्मार्ट सिटी अजीत कुमार राय, सुरेन्द्र कुमार जीएस स्मार्ट सिटी, ओएसडी स्मार्ट सिटी मोहित मिश्रा, गिरिश गुप्ता डीजीएम, मीडिया सहायक अहसन रब, पेटीएम से श्वेतांक श्रीवास्तव जीएम, पीआरओ पेटीएम शुभम गौड़, सक्षम गौड़, अभिजीत शर्मा, पीयूष शर्मा आदि मौजूद रहे ।