कृषि निवेश मेला एवं गोष्टी का हुआ आयोजन 

अमर भारती : कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि निवेश मेले एवं गोष्टी का आयोजन विकास खण्ड लोधा के ग्राम बड़ागाॅव में किया गया। गोष्टी की अध्यक्षता  एक किसान बुद्ध पाल सिंह के द्धारा गयी। गोष्टी में एसएन शर्मा ने जैविक खेती कृषक भाई कैसे करें किस प्रकार से खेती को रासायनिक खादो के प्रयोग को कम करें उनको विस्तार से बताया। जिसके बाद  केथवारी ग्राम में लगे वर्मी कंपोस्ट खाद को तैयार करने के प्लांट का भ्रमण कर जैविक खेती को देखा वही कृषि की जानकारी दी। पूरन सिंह पूर्व सहायक निदेशक मृदा ने मृदा स्वास्थ्य को उच्च स्तर पर रखने के कार्य को बताया मृदा स्वास्थ्य में होने वाली कमी से फसल की उपलब्धता के बारे में भी  बताया।  आलू में होने वाली फसल के कालेपन का उदाहरण देकर भी  बताया।  मृदा के स्वास्थ्य को सही रखने हेतु मृदा नमूने को खेत से लेकर जांच कर  रिजल्ट के आधार पर संतुलित खादों का प्रयोग करें।

दर्शकों को वर्तमान में धान की फसलों में होने वाले रोग से निदान हेतु बताया। कृषक ने धान की पौध को दिखाकर रोग की पहचान कर जैविक दवाओं के प्रयोग को बताया बीज शोधन भूमि शोधन के तरीकों को भी बताया। एस,एम,एस कमल सिंह ने कृषकों को सोलर पंप योजना के चयन एवं उसके कृषक अंश जमा करने के बारे में जानकारी दी । गोष्ठियों में एस,डी,ओ कोल संतोष कुमार प्रभाकर द्धारा कृषकों को वर्तमान की  योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। गोष्टी में एस,एम,एस सुरेश बाबू ए,डी,ओ,ए, जी लोधा प्रताप सिंह एवं सभी टी,ए,सी, बी टी एम ए टी एम सम्मानीय कृषक मौजूद रहे। वही  अध्यक्ष की अनुमति से गोष्टी का समापन किया गया।