अमर भारती : दिल्ली में तीनों नगर निगमों के 3500 डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स (डीबीसी) कर्मियों ने समय पर मांगों की सुनवाई न पूरा होने पर सोमवार से सिविक सेंटर पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले यह फैसला लिया गया है।
दरअसल एक साथ तीनों निगमों के डीबीसी कर्मियों के विरोध की वजह से मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम में काफी मुशकील का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पिछले करीब 10 दिनों से निगमों की ओर से उन्हें लगातार जल्द सुनवाई का भरोसा दिया जा रहा है।
यूनियन की तरफ से महामंत्री मदन पाल ने बताया कि वेतन बढ़ोतरी, नियमित करने, पीएफ, डीबीसी के अलावा दूसरे कार्यों पर जबरन न भेजने, मृतक आश्रितों को नौकरी, पिछले आंदोलन और विरोध प्रदर्शन के दौरान जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी उन्हें पूरा करने की बात की जा रही थी।
गौरतलब है कि अब तक इस संबंध में कई बार अधिकारियों को बताया गया है, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ है। मजबूरन डीबीसी कर्मियों ने धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है। वहीं बताया जा रहा है कि धरना, प्रदर्शन को लेकर कर्मचारी दो धड़ों में बंटे हुए हैं। सोमवार के विरोध प्रदर्शन के दौरान हकीकत सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।