कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन लाइसेंस रद्द करने की उठी मांग

अमर भारती : उतरौला बलरामपुर में  विकास खंड गैंडास बुजुर्ग के अन्तर्गत ग्राम दुधरा के ग्रामीणों ने कोटेदार श्यामपाती के खिलाफ प्रदर्शन कर लाइसेंस रद्द किए जाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार राशन कार्ड धारक को यूनिट से कम अनाज व मिट्टी का तेल दे रहा है। एवं सरकारी रेट से अधिक गेहूं ₹3, चावल ₹4 प्रति किलो मिट्टी का तेल ₹38 प्रति लीटर देता है। राशन, मिट्टी का तेल देने के लिए कई दिनों तक दौड़ाता है। कई दिन दौड़ लगाने के बाद राशन खत्म होने की बात कहकर फटकारते हुए भगा देता है। अपना राशन मांगने पर गाली गलौज एवं मारपीट पर आमादा हो जाता है।
जबकि अधिकारियों से शिकायत करने की बात पर राशन ना देने की धमकी देता है। कलावती, आसरा खातून, शांति देवी, विमला देवी, सीतापति, अजीजुननिशा, कौशल्या देवी, करोड़पति, मंजू, मैना, भानमती, भोला, पार्वती, अली अहमद, रामबरन, शरवरी, मोहम्मद रईस आदि ऐसे कई परिवार हैं जिनका अंत्योदय कार्ड होने के बावजूद राशन, मिट्टी तेल नहीं देता। कार्ड बनवाने के नाम पर ₹2000 से 3000 की मांग करता है। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि राशन लेने जाने पर कोटेदार द्वारा अभद्र व्यवहार व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है। ग्रामवासी राजेश गुप्ता ने बताया कि कई बार कोटेदार की शिकायत पूर्ति अधिकारी से की गई कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई ना होने के कारण उसका रवैया सुधर नहीं रहा है। गुंडई, दबंगई, अमर्यादित, अभद्र व्यवहार की शिकाययत आम है। राम तीरथ, तिलकराम, श्याम सुंदर, परसराम, सतीश, गंगाराम, बुधराम, धनीराम, प्रकाश, बजरंगी, झिनकन, धनीराम, छीटू, रामबरन, गोली, विजय, मेहीलाल के साथ भारी संख्या में मौजूद रहे। इस संबंध में उप जिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ ने बताया कि कोई लिखित शिकायत  प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।