अमर भारती : शुक्रवार के दिन वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप के 65 किलोग्राम भारवर्ग मंथ भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। बजरंग ने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में मंगोलिया के तुल्गा ओचिर को 8-7 से मात दी। बजरंग शुरुआत में 6-0 से पीछे थे, लेकिन बाद में अपने खेल में जबरदस्त वापसी के साथ ही पदक भी हासिल कर लिया। बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में हार से निराश होने वाले बजरंग पूनिया ने मंगोलिया के तुल्गा ओचिर को 8-7 से मात दी। सेमीफाइनल में बजरंग 9-9 के स्कोर के बाद भी हार गए थे और इसके बाद उन्होंने अंपायरिंग पर अपना गुस्सा जाहिर किया था।
ब्रॉन्ज मेडल मैच की शुरुआत में बजरंग हालांकि पीछे थे। ओचिर ने उन्हें बाहर ढकेल दो अंक लिए और फिर चेस्ट थ्रो के जरिए चार अंक ले बजंरग पर 6-0 की बढ़त ले ली। बजरंग ने दो अंक ले स्कोर 6-2 कर लिया। इसके बाद बजरंग ने लगातार अंक लेकर अपने अंकों की संख्या आठ तक कर ली। यहां मंगोलिया के खिलाड़ी ने एक अंक लिया लेकिन बजरंग ने अपनी बढ़त को कायम रखा और कांस्य अपने नाम किया। यह बजरंग का वर्ल्ड चैम्पियशिप में तीसरा पदक है। उन्होंने 2013 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन तब बजरंग 60 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते थे।