अमर भारती : लखनऊ मे बीते 15 सितम्बर को हुई प्रदीप पाल की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है|मडियांव पुलिस ने हत्यारे अनुराग पाल को गिरफतार कर इस सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा किया है|पुलिस की माने तो आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मृतक के अवैध सम्बन्धो को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया था|
मडियांव के उमरभारी गाँव में प्रदीप पाल का शव उसकी बाइक के साथ तीन दिन पहले मिला था| शुरुवाती जाँच में पुलिस इसे सुसाइड मान रही थी |लेकिन मृतक के पिता और भाई ने प्रदीप की हत्या किये जाने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ मिलकर तमाम साक्ष्य कलेक्ट किये और मोबाइल नम्बर की जाँच की तो अनुरागपाल वो सख्स था|जिसने आखिरी वक्त मृतक प्रदीप को कॉल किया| फिर क्या था पुलिस ने अनुराग को हिरासत में लेकर आई और उससे पूछताछ की तो इस वारदात का खुलासा कर डाला|पुलिस की माने तो आरोपी अनुराग मृतक के यहाँ पहले किराये पर रहता था और उसे शक था कि उसकी पत्नी और प्रदीप के बीच नाजायज रिश्ते है| लिहाजा घटना के दिन प्रदीप को बुलाकर पहले शराब पिलाई और बाद में उसी की बाइक के कैरियर से गमछे से गला घोटकर हत्या कर दी|
पुलिस ने मृतक और हत्यारे दोनों की बाइक के साथ ही हत्या में प्रयुक्त गमछा और मोबाइल फोन भी हत्यारे की निशानदेही पर बरामद कर लिया है|