अमर भारती : मलिकमऊ कृषि वानिकी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा की बैठक मंगलवार को अपराह्न बाद वानिकी परिसर में सम्पन्न हुयी।आईएफएफडीसी की निदेशक व समिति अध्यक्ष राजपती सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समिति सचिव रिजवान अहमद ने आय व्यय का सालाना लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।बैठक के पूर्व स्वच्छता मिशन के प्रति जागरूक करने वाली एक शानदार रैली वानिकी के प्रवेश द्वार से सई नदी के तट तक निकाली गयी।रैली में प्रतिभाग कर रहे सभी लोगों को समिति अध्यक्ष राजपती सिंह ने एक-एक थैला देकर उसमें कूड़ा संचित करने की प्रेरणा दी।
मलिकमऊ कृषि वानिकी समिति की वार्षिक आम सभा में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे सताँव ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) दिनेश कुमार मौर्य ने बैठक में मौजूद रहे लोगों को जैविक खादों के प्रयोग और फसल को रोगमुक्त रखने के उपाय बताये।मौर्य ने सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के तौर तरीके बताये।
समिति की आय-व्यय की जानकारी देते हुये सचिव रिजवान अहमद ने बताया कि समिति मौजूदा समय में दो लाख अठ्ठाइस हजार के शुद्ध मुनाफे में काम कर रही है।आमसभा की बैठक का संचालन आईएफएफडीसी के पूर्व निदेशक विजय बहादुर सिंह ने किया। उन्होने भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को एक जिम्मेदारी की तरह अपनाने की अपील की।
बैठक में आईएफएफडीसी की प्रसारक सुभाषिनी श्रीवास्तव व मीरा श्रीवास्तव के अतिरिक्त सताँव के पूर्व ब्लाक प्रमुख विश्वनाथ यादव ने भी विचार व्यक्त किये।बैठक में समिति उपाध्यक्ष प्रेम शंकर तिवारी, संचालक विनोद त्रिवेदी,अरविन्द पाण्डेय, विष्णुरक्षा द्विवेदी, सूर्यपाल यादव, प्रह्लाद यादव, छिट्टन लाल व सरोज सिंह के अतिरिक्त लल्लू शर्मा, संजय सिंह, रामरक्षा द्विवेदी गेंदालाल गुप्ता, सावित्री द्विवेदी, बीना गुप्ता व हुबराजा आदि उपस्थित रहे।