पुलिस ने चार बाइक सहित दो शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

अमर भारती : शहर कोतवाली पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। उनके कब्जे से चोरी की चार बाइक भी बरामद की गईं हैं।हालांकि एक बदमाश भाग निकला।शहर में आपराधिकतत्वों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने बीते कुछ दिनों से पूरा जोर लगा रखा था। मुखबिरों की सुरागरसी के अलावा पुलिस संदिग्धों पर भी नजर बनाए हुए थी। इस बीच मंगलवार को कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता लग ही गई।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरण हॉल में प्रेस वार्ता कर अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल सिंह मंगलवार को एसआई पवन प्रताप सिंह,प्रवीर गौतम,हरिशरण सिंह, देवेंद्र अवस्थी के साथ गोराबाजार पहुंचे और मुखबिर की सुरागरसी के आधार पर घेराबंदी कर दी।
इसी बीच वहां पहुंचे अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना के सरफर   निवासी अरविंद गुप्ता पुत्र रामनरेश तथा जगतीपुर मढ़िहा निवासी रिंकू गिरि पुत्र रामऔतार को हिरासत में ले लिया।उनके पास से एक मोबाइल व एक बाइक बरामद हुई है तथा उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद कर ली गईं।
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने बताया कि हम लोग मिलकर बाइक चोरी का काम करते हैं और हम लोगों ने कई बाइके चुरायी है।जिसमें से एक बाइक जिला कारागार के सामने से चुरायी थी जिसकी डिग्गी में एक मोबाइल भी मिला था। अरविंद ने बताया कि गोराबाजार मैदान में बाइकों को इकठ्ठा कर अमेठी में बेचने के लिये ले जा रहे थे मेरे साथ मेरे पिता रामनरेश भी आ रहे थे जो पुलिस को देखकर भाग गये।