अमर भारती : औरैया में थानाध्यक्ष नेे कस्बे के वीणा वादिनी शिशु मंदिर में कक्षा आयोजित कर छात्र-छात्राओं को सुरक्षा व नैतिकता का पाठ पढ़ाया। जनपद की पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में चलाए जा रहे समाज सुधार अभियान के तहत वीणा वादिनी शिशु मंदिर प्रांगण में पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ने छात्र-छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया, इस मौके पर थानाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में बताया व उनका पालन करने का आह्वान किया,थानाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को परिजनों,गुरुजनों का मान-सम्मान करने व मर्यादित आचरण करने की सीख देते हुए बताया कि आदर्श पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ऐसे ही पुरुषोत्तम नहीं हो गए उन्होंने सदैव अपने माता-पिता,गुरुजनों का सम्मान किया।
इस मौके पर थानाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं से मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने की बात कही, उन्होंने छात्रों को आत्मनिर्भर बनने के लिए खेलकूद, व्यायाम प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर जोर दिया, उन्होंने सुरक्षा के उपाय बताते हुए छात्राओं को बताया कि अगर उन्हें कहीं अराजक तत्व परेशान करें तो वह तुरंत 1090 पर कॉल करें या फिर 100 नंबर का भी प्रयोग करें उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा,बताया कि जिले की पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति जी के मार्गदर्शन में पुलिस छात्राओं,महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभियान चला रही है,बताया कि थाने में महिला आरक्षी सलोनी,शोभा,पिंकी,ममता आदि को विशेष रूप से महिला सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया गया है,किसी प्रकार की असुरक्षा होने पर उन्हें तत्काल भेजा जाता है, इस मौके पर प्रधानाचार्या अनुपम मिश्रा , शिक्षक दुर्गेश जी, राहुल यादव, हरिशंकर सैनी, प्रिया चतुर्वेदी, लक्ष्मी भदौरिया, कनकलता, आकांक्षा, दीक्षा, पुलिस कर्मी पवनेश कुमार, इरफान अली,संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे,कार्यक्रम के अंत में विद्यालय संस्थापक व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र बाबू मिश्र ने छात्रों से नैतिक व संस्कारित संवाद के लिए थानाध्यक्ष का आभार जताते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।