अमर भारती : फतेहाबाद आगरा में 23 अक्टूबर से नगर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक सभासदों द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ भ्रष्टाचार और खरंजा निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जाने को लेकर अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। सभासदों द्वारा अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर उसकी जांच कराई जा रही है। इससे कुपित होकर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा वार्ड नंबर 4 के सभासद हरिओम कुशवाह सभासद प्रतिनिधि हरेंद्र दिवाकर के विरुद्ध अध्यक्ष के घर पर आकर गाली गलौज करने व अभद्र करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने दर्ज कराए मुकदमा में बताया कि सोमवार की रात्रि यह दोनों मेरे घर पर आए और गाली गलौज करने लगे जब गाली गलौज करने का विरोध किया तो दोनों ने अभद्र पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं अध्यक्ष द्वारा सभासदों का झूठा मुकदमा लिखा जाने से सभासदों में भारी रोष देखा गया है। सभासद हरिओम कुशवाह व सभासद प्रतिनिधि हरेंद्र दिवाकर ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस हमारे घर गई थी जब हम सभी सभासद एकजुट होकर थाने पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार से वार्ता की इस दौरान सारी हकीकत हम लोगों द्वारा प्रभारी निरीक्षक को बता दी गई थी। उसके बाद भी सत्ता की हनक के चलते अध्यक्ष द्वारा हमारे विरोध झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। यह नगर पंचायत अध्यक्ष की सत्ता की हनक और पद की दबंगई का परिणाम है सभासदों ने इस प्रकरण की जांच की मांग की है।