अमर भारती : यूपी और बिहार के सीमा पर स्थित बनकटा स्टेशन शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था से महीनों से जूझ रहा है। प्रतिदिन बनकटा रेलवे स्टेशन से दर्जनों ट्रेनों का आवागमन रहता है जिसकी वजह से सैकड़ो यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेलवे स्टेशन पर विगत कई महीनों से शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से खासकर महिला रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पर रही है।
बनकटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर बने शौचालय कई महीनों से अधिक समय से बंद है। वही रेलवे स्टेशन की साफ सफाई की बात करे तो रेलवे प्लेटफ़ॉर्म संख्या एक और दो पर चारों तरफ झाड़िया कूड़ा फैला रहता है बारिश के दिनों गन्दगी होने की वजह से चारो तरफ बदबू फैल जाता है जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों के पीने के लिए लगे हैंडपंपों की हालत भी कुछ ठीक नही है जिसमे से कई हैंडपंप काम नही कर रहे है।