अमर भारती : मनु शर्मा की याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट ने सरकार को एक नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मनु शर्मा 1999 के जेसिका लाल हत्याकांड का आरोपी है। इस चर्चित मामले को लेकर उन्होनें अपनी याचिका में उसने रिहाई की मांग की है।
बता दें कि न्यायमूर्ति मनमोहन और संगीता ढींगरा सहगल की पीठ ने सिद्धार्थ वशिष्ठ की याचिका पर सरकार से अपना जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है। वह मनु शर्मा का परिचित है। अब इस मामले की अगली सुनवाई अदालत 16 दिसंबर को होगी।
सूत्रो के मुताबिक मनु शर्मा ने अप्रैल 1999 में दक्षिणी दिल्ली के महरौली में जेसिका लाल को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं, दिल्ली सरकार के वकील अमित साहनी ने याचिका दायर कर शर्मा को जवाब देने के लिए कुछ और समय की मांग की है।
याचिका में कहा गया है कि मनु शर्मा ने लगभग 17 साल बिना किसी क्षमा याचना के जेल में बिता लिए है, दिल्ली सरकार पीड़ित के समर्थन में एसआरबी बोर्ड से सिफारिश करे। इससे पहले 19 जुलाई को बोर्ड ने इसी साल शर्मा की रिहाई की याचिका को खारिज कर दिया था।