सीरीज शुरु होने से पहले टीम इंडिया को मिली बुरी खबर

अमर भारती : इस रविवार दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन अब इस मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल इस समय टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे कप्तान रोहित शर्मा मैच से पहले चोटिल हो गए हैं।

बता दें कि मैच से पहले रोहित शर्मा नेस्ट पर अभ्यास कर रहे थे। उन्हें थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने अभ्यास करा रहे थे। इसी दौरान नुवान की एक गेंद अचानक से रोहित के पैर पर जा लगी और वह घायल हो गए हैं।

सूत्रो के मुताबिक इसके बाद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, रोहित शर्मा से उनकी चोट को लेकर बात करने गए और रोहित ने प्रैक्टिस को छोड़ने का फैसला किया। इसके तुरंत बाद वे मैदान से वापस लौट गए।

गौरतलब है कि विराट की जगह रोहित शर्मा को इस टी-20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया है। उनकी यह चोट भारतीय टीम के लिए एक चिंता का विषय है। बहरहाल, भारतीय फैंस की यही चाहत होगी कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर ना हो और वह बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलने से पहले पूरी तरह ठीक हो जाए।