अमर भारती : लंबे समय से चले आ रहे निर्भया के केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है और मौत की सज को बरकरार रखा है। अदालत ने कहा कि हम बिना किसी दबाव के यह फैसला सुना रहे हैं। अक्षय की पुनर्विचार याचिका में कोई नए तथ्य नहीं है इसलिए यह याचिका खारिज की जाती है।
गौरतलब है कि अब पटियाला हाउस कोर्ट में डेथ वारंट को लेकर जो सुनवाई दोपहर दो बजे होने वाली है उसका रास्ता भी साफ हो जाएगा। अब दोषियों को कियी भी तरह की राहत की उम्मीद नहीं है और उन्हे सजा मिलना लगभग तय है।
इससे पहले कोर्ट में जो सुनवाई हुई उसमें सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उच्चतम न्यायालय में साफ कर दिया कि दोषी किसी भी तरह की गुहार का हकदार नहीं है और भगवान भी ऐसे ‘दरिंदे’ को बना शर्मसार होगा। तुषार मेहता ने आगे कहा, कुछ अपराध ऐसे होते हैं, जिनमें ‘मानवता रोती’ है और यह मामला भी कुछ इसी तरह का है जिसमें कि माफी नहीं दी जा सकती।
सॉलिसिटर जनरल ने अदालत में कहा जो होना तय है उससे भागने के लिए निर्भया मामले के दोषी कोशिश कर रहे हैं और कानून को जल्द अपना काम करना चाहिए। बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट की नई पीठ ने इस याचिका पर अपनी सुनवाई पूरी कर मामले को पूरा किया।