अमर भारती : कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से खाने की समस्या से जूझ रहे मुंबई के लोगों के लिए महान क्रिकेटर Sachin Tendulkar ने मदद का हाथ बढ़ाया है। Sachin Tendulkar ने एक एनजीओ के साथ मिलकर करीब 5000 लोगों के एक महीने के राशन का इंतजाम किया है। Sachin Tendulkar इससे पहले केंद्र और राज्य सरकार को 50 लाख रुपए का दान कर चुके हैं। अपनालय संस्था ने गुरुवार को ट्वीट के जरिए
जब Sachin Tendulkar का शुक्रिया अदा किया तब उनके द्वारा की गई मदद का पता चला। Sachin Tendulkar शिवाजी नगर और गोवंडी एरिया के लोगों की मदद कर रहे हैं। एनजीओ अपनालय ने ट्वीट किया, ‘धन्यवाद सचिन तेंडुलकर, लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा परेशान होने वाले लोगों की मदद कर रहे ‘अपनालय’ की सहायता करने के लिए। आपने करीब 5000 लोगों के लिए एक महीने के राशन की व्यवस्था की हैं। ऐसे और भी कई लोग हैं जिन्हे सहायता की जरूरत है। प्लीज मदद कीजिए।’