BCCI ने कहा, किसी भी स्थिति में अपने क्रिकेटरों को परेशान नहीं होने देगा

अमर भारती : BCCI clears dues of contracted players: कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद BCCI ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की तिमाही बकाया राशि का भुगतान कर दिया। BCCI ने इसी के साथ आश्वस्त किया कि कोरोना वायरस की वजह से बनी अनिश्चितता के बावजूद वह किसी को परेशान नहीं होने देगा।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था को गहरा धक्का लगा है। इसकी वजह से दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती के संकेत दिए हैं।

BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि 24 मार्च को लॉकडाउन घोषित किया गया इसके बावजूद बोर्ड किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार था। बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की केंद्रीय अनुबंध भुगतान की तिमाही किश्त चुका दी है। उन्होंने कहा कि भारत या भारत-ए की तरफ से खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की मैच फीस वित्तीय वर्ष के अंत तक चुका दी गई थी।