अमर भारती : मध्य प्रदेश में अब तक 1390 से अधिक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 71 की मौत हो चुकी है और 171 स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन को छोड़कर बाकी जिलों में उद्योग और दफ्तर खुलना शुरू होंगे। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के हिसाब में इन जिलों में आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी।
इंदौर में रविवार को सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं एक टीआई समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां मौत का आंकड़ा बढ़कर 52 पहुंच गया है। भोपाल में रविवार को 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट व अन्य खबरों के लिए पढ़िए यहां…