अमर भारती : मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1537 हो गई है, 78 लोग इससे मौत हो चुकी है वहीं 139 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। इंदौर में कल आठ नए मरीज मिले, इसके साथ ही शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 923 हो गई है। इंदौर पहुंचा केंद्रीय दल शहर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में पहुंचकर जांच कर रहा है।
आज से इंदौर में 1800 टीमें जगह-जगह स्क्रीनिंग का काम शुरू करेंगी। भोपाल में मंगलवार को 29 संक्रमित मरीज मिले हैं और यहां इनकी संख्या बढ़कर 275 पहुंच गई है। उज्जैन में 9 संक्रमित और मिले हैं और यहां इन्हें मिलाकर कुल 40 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट व अन्य खबरों के लिए पढ़िए यहां…