Kevin Pietersen का खुलासा, इस वजह से Lasith Malinga को चुना गया IPL इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

अमर भारती : Lasith Malinga को पिछले दिनों IPL इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। Lasith Malinga ने इस अवॉर्ड के लिए डेल स्टेन, आशीष नेहरा, सुनील नरेन और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ा। स्टार स्पोर्ट्स की 50 सदस्यीय ज्यूरी ने IPL अवॉर्ड्स के लिए खिलाड़ियों का चयन किया था। इस ज्यूरी में शामिल पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज Kevin Pietersen ने बताया कि Lasith Malinga को क्यों सर्वकालिक महान गेंदबाज चुना गया।

इंडियन प्रीमियर लीग का यह 13वां साल है। यॉर्कर करने में महारथ रखने वाले मलिंगा ने अब तक 122 आईपीएल मुकाबलों में सबसे ज्यादा 170 विकेट हासिल किए हैं। फिटनेस की समस्या से जूझने के बाद भी मलिंगा से विकेट लेने के मामले में कोई भी गेंदबाज आगे नहीं निकल पाया। मुंबई को चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में मलिंगा की अहम भूमिका थी। 2019 के फाइनल में मुंबई ने अंतिम गेंद पर एक रन से जीत हासिल की थी।

मुंबई की टीम ने अब तक सबसे ज्यादा चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। केविन पीटरसन ने खुलासा किया कि मलिंगा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज क्यों चुना गया। स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर बात करते हुए पीटरसन ने उन सभी चीजों को बताया जिसकी वजह से जूरी ने उनको यह अवार्ड देने का फैसला लिया। उन्होंने कहा, ‘मैं तो लसिथ मलिंगा का चयन करूंगा। आप आंकड़ों पर ध्यान दीजिए जो अब तक उन्होंने टीम की सेवा की है और जिस तरह से उन्होंने लगातार यॉर्कर का प्रयोग किया है

इसकी वजह से ही सभी लोग उनके बारे में बात करते हैं। मलिंगा ही मेरे गेंदबाज हैं।’ पीटरसन ने कहा, ‘मैं सुनील नरेन के साथ भी जा सकता था लेकिन उन्होंने उन विकटों पर अच्छी गेंदबाजी की जो स्पिनरों की मददगार थी और गेंद टर्न हो रही थी। इसके अलावा उनकी गेंदबाजी एक्शन पर भी अब कितनी बार सवाल खड़ा किया जा चुका है। इसी वजह से लसिथ मलिंगा को चुना गया।’