अमर भारती : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने Coronavirus महामारी के मद्देनजर भारतीय टीम का दौरा रद्द होने की स्थिति में होने वाले नुकसान के सुरक्षा कवच के रूप में पांच करोड़ डॉलर (379 करोड़ रुपए) का कर्ज मंजूर करवाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार CA ने सभी हितधारकों को सूचित किया है कि कॉमनवेल्थ बैंक के साथ कर्जे के लिए करार हो गया है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबरों के अनुसार यह कर्ज डील हो चुकी है। CA की संचालन समिति ने पिछले महीने वित्तीय संकट के मद्देनजर 80 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया था।
इस लोन की मंजूरी के बाद बोर्ड के उस फैसले पर अब सवाल उठ रहे हैं। बोर्ड के इसके अलावा करीब 200 कर्मचारियों के वेतन में कटौती भी की थी। बोर्ड के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने कहा था कि अगर वेतन में कटौती नहीं की गई तो बोर्ड के पास अगस्त के बाद राशि नहीं बचेगी। भारत को दिसंबर-जनवरी में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। CA ने अपने इस फैसले से करीब 3 मिलियन डॉलर बचाए हैं लेकिन अब उसके द्वारा 5 करोड़ डॉलर का लोन लेने से उसके फैसला सवालों के घेरे में आ गया है। सीए अब राज्य एसोसिएशनों को दी जाने वाली ग्रांट में भी 25 प्रतिशत कटौती का प्रस्ताव करने जा रहा हैं।
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन बोर्ड के अध्यक्ष शेन वॉटसन इस संबंध में अगले सप्ताह बैठक कर योजना तय करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरू होना है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसके आयोजन पर भी खतरा मंडरा रहा है। इस महामारी के कारण दुनिया भर में दो लाख 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज रद्द होने की स्थिति में CA को लगभग 30 करोड़ डॉलर (करीब 2265 करोड़ रुपए) के टीवी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ सकता है।