अमर भारती : दिल्ली सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए शराब पर विशेष कोरोना फीस लागू करने का ऐलान कर दिया है। सोमवार रात दिल्ली सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए शराब पर विशेष कोरोना फीस लागू करने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद अब राजधानी में शराब के दाम बढ़ सकते हैं। आदेश के अनुसार शराब की बोतल की एमआरपी पर 70 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा, जिसे कोरोना टैक्स कहा गया है। लॉकडाउन के बीच आज शराब की दुकानों को खोलने की छूट क्या मिली, लोगों ने सामाजिक व शारीरिक दूरी के सारे नियम ताक पर रख दिए। कई राज्यों सहित राजधानी दिल्ली में भी पीने वालों की भारी भीड़ उमड़ी। ऐसे में दिल्ली सरकार ने सोमवार की रात को अहम फैसला लिया।
4 मई, सोमवार को देश में लॉकडाउन नए सिरे से लागू होने के साथ ही ग्रीन और ऑरेज जोन में Liquor Shop यानी शराब दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। सुबह से ही इन दुकानों के बाहर लंबी लाइनें देखी गईं। कर्नाटक से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और छत्तीसगढ़ में कई किमी लंबी लाइनें नजर आईं। ऐसे में यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि महामारी रोकना जरूरी है या शराब दुकानें खोलना। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज कुछ दुकानों पर अफरातफरी देखी गई।