देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोराना मरीजों की संख्या 53 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 52,952 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 1783 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 15,266 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। देश में फिलहाल 35,902 एक्टिव केस हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने दूसरी बार लॉकडाउन आगे बढ़ाने का निर्णय लिया था। इसके बाद लॉकडाउन 3 मई से आगे बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। वहीं कुछ राज्यों ने तो लॉकडाउन अवधि को 31 मई तक बढ़ा दिया है।