अमर भारती : कोरोना वायरस महामारी का असर सब ओर पड़ रहा है। ऑनलाइन कैब बुकिंग सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ओला की पिछले दो महीनों में सवारी, वित्तीय सेवाओं और खाद्य कारोबार से आमदनी 95 फीसद घट गई है, इसके चलते OLA ने 1,400 कर्मचारियों को निकाल दिया है। कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी।
कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में अग्रवाल ने कहा कि व्यापार का भविष्य ‘बेहद अस्पष्ट और अनिश्चित’ है और ‘निश्चित रूप से इस संकट का असर हम पर लंबे समय तक रहने वाला है।’ उन्होंने कहा, ‘इस वायरस का असर खासतौर से हमारे उद्योग के लिए बहुत खराब रहा है। पिछले दो महीनों में हमारी कमाई में 95 फीसद कम हो गई है। इस संकट ने हमारे लाखों ड्राइवरों और उनके परिवारों की आजीविका को प्रभावित किया है।’ अग्रवाल ने आगे कहा कि इस वजह से कंपनी ने 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है।