अमर भारती : दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दुनिया में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 51 लाख को पार कर गया है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया भर में फिलहाल कोरोना वायरस के 51,98,595 मामले आ चुके हैं। वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा 3,37,926 तक पहुंच गया है। कोरोना से अब तक दुनिया भर में 19,36,622 लोग ठीक हो चुके हैं। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा शनिवार को घोषित आंकड़ों में 11,165 मामले और 266 मौतें हुईं। नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज सुबह नेपाल में कोरोना वायरस के 32 और मामले सामने आए हैं। देश में कुल मामलों की संख्या 548 तक पहुंच गई है। संक्रमण के मामले में ब्राजील रूस से आगे निकल गया है।
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की टैली के अनुसार, ब्राजील में शुक्रवार तक 3.30 लाख अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। वह अमेरिका के बाद संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। ब्राजील में कुल 3,30,890 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। यहां कोरोना वायरस के कारण 21,048 लोगों की मौत हो चुकी है।1,25,960 मरीज ठीक हो चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की टैली के अनुसार रूस में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3,26,448 तक पहुंच गए हैं। रूस में कोरोना से अब तक 3,249 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 92,681 लोग ठीक हो चुके हैं। स्पेन में पिछले 24 घंटों में मामले तेजी से बढ़े हैं। बुधवार मध्यरात्रि से गुरुवार की मध्यरात्रि तक 24 घंटे की अवधि के अंदर COVID -19 से यहां 56 लोगों की जान चली गई।शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 48 से अधिक लोगों ने इस बीमारी से देश की मौत का आंकड़ा 28,628 तक पहुंचाया।
अमेरिका में कोरोना वायरस से 1260 और लोगों की मौत सामने आई है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में COVID19 से 1260 मौतें हुई हैं, जिसको मिलाकर यहां मौत का आंकड़ा 95,921 तक पहुंच गया है। दुनिया में अमेरिका के बाद रूस और ब्राजील कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा जूझ रहे हैं। इन दोनों देशों में तेजी से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। दुनिया में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 51 लाख को पार कर गया है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया भर में फिलहाल कोरोना वायरस के 51,98,595 मामले आ चुके हैं।